धैर्य और साहस
एक छोटा सा गांव था, करीब 30 से 40 परिवार की बस्ती थी बड़ी चहल पहल ओर बहुत प्यारे लोग की बस्ती थी इस वजह से गांव बहुत सुंदर था। वहा गांव से थोड़ी दूर एक बहुत बड़ा कुआं था जो कि बहुत गहरा भी था, गांव में एक दिन एक गाय वहाँ गिर गई गाय का बछड़ा जोर जोर से रोने लगा बछड़े की आवाज वही से जा रहे एक किसान को सुनाई दी तब ही वो किसान उस कुएं के पास जाकर देखा देखते ही वो गांव की ओर भागा उसे भागता देख गांव के लोग उसे पूछने लगे कि क्या हुआ आप इतना भागते हुए क्यों आ रहे तो उसने बताया कि उस कुएं में गाय गिर गयी है, ओर उसी बात को बताने के लिए में भागता हुआ आया था, सबने बात सुनी उसके बाद सब लोग कुएं के पास जाने लगे थोड़ी देर बाद ही वहाँ बहुत लोग इकट्ठे हो गए जब लोगो ने उस गाय को वहाँ देखा तो सब बहुत भावभिन हो गए, फिर कुछ समय बाद वहाँ उपस्थित सभी लोग अपने अपने विचार रखने लगे और जब सबने वह विचार बता रहे हैं लेकिन गांव के बुजुर्गो ने बताया कि यहा इस कुएं में पहले भी इस प्रकार के हादसे हो चुके हैं ओर हर बार जो गिरा उसकी मृत्यु ही हुई है तो सब के मन मे भय उतपन्न हो गया, फिर बुजुर्गों की बात सुन वहाँ के लोगो के मन में विचार आया कि अगर गाय के जगह किसी का बच्चा होता तो क्या होता, क्यों न हम इस कुएं को ही रेत मिटटी डाल कर (मूंद) बंद कर दे।
कुछ देर बाद सभी लोग उस कुए में रेत मिट्टी डालने लगे गाय बहुत जोर जोर से आवाज निकाल रही थी, साथ साथ गाय अपने बदन (शरीर) को हिलाकर मिट्टी नीचे गिरा देती थी उपस्थित लोग मिट्टी रेत डालते थे और गाय अपने शरीर को हिला हिला कर मिट्टी नीचे गिरा देती थी ओर उस मिट्टी के ऊपर हो जाती थीं, कुआं धीरे धीरे मिट्टी और रेत से भरने लगा जैसे जैसे कुआं भरा साथ साथ गाय उस रेत मिट्टी के साथ ऊपर आने लगी ओर अंततः गाय ऊपर आ गयी!
बुरा वक़्त तो सबका आता है लेकिन जो धैर्य और साहस गाय ने दिखाया है उसी प्रकार हमे भी बुरे वक़्त का सामना धैर्य और साहस के साथ करना चाहिए।।
कमेंट करके बताये की प्रयास कैसा था, ओर क्या सुधार किए जा सकते हैं।
प्रयास-
#krashankant social worker
😇👍
ReplyDeleteShi h yer bhai
ReplyDelete🙌❤️
Deleteबहुत अच्छी कहानी है
ReplyDeleteसब्र का फल मीठा होता है
सूज-भुज से काम लेने से हर समस्या का निदान मिलता है
धन्यवाद 🙌❤️
Deleteधन्यवाद🙌❤️
ReplyDeleteधैर्य रखने से एक सही राह भी दिखाई देती हैं👌👌👌👌👌👍👍👍👍👍
ReplyDeleteजी🙏
Delete