1. अपनी जिज्ञासा को जीवित रखे
क्योंकि
इसीसे आप नए दरवाजे खोल पाते हैं,
नई चीजें कर पाते है,
आगे बढ़ पाते है।
2. प्रयत्नशील रहने से ही
सफलता प्राप्त होती है!
थमने से तो जल भी
संकट में आ जाता है!!
3.बारिश की बूँदे भले ही छोटी हो,लेकिन उनका लगातार बरसना,बड़ी नदी का बहाव बन जाता है ऐसे ही हमारे छोटे छोटे प्रयास, निश्चित ही जिंदगी में बड़ा परिवर्तन लाने में बड़ी सार्थक भूमिका निभाते हैं।
4.जीवन में दो ही लोग
असफल होते हैं
एक वो जो सोचते हैं
लेकिन करते नहीं
दूसरे वो जो करते हैं
पर सोचते नहीं।
5."कोशिश" एक छोटा सा शब्द है
जो बहुत अंतर लाता है।
अगर हम कोशिश करते हैं तो हम केवल विफलता की जोखिम लेते हैं
लेकिन
अगर हम कोशिश नहीं करते हैं तो हम विफलता सुनिश्चित करते हैं।
6.यदि आप एक अवसर गांवते हैं
तो अपनी आंखों को
आंसू के साथ बंद ना करें,
इसके बजाय अपना दृष्टिकोण स्पष्ट रखें ताकि आप अगले अवसर को प्राप्त कर सके।
7.बहुत से लोग पैसे खर्च करते हैं जो उन्होंने कमाया नहीं है,
वो चीजें खरीदते हैं जिनकी उन्हें जरूरत नहीं है,
और उन लोगों को प्रभावित करते हैं जिन्हें वे पसंद नहीं करते हैं।
8.अपनी सफलताओं को दोहराने में आनंद नहीं है,
कुछ नया करते रहना ही आपको खुशी देगा।
9.बढ़ती ऊंचाई के अनुपात में जड़ों को कितनी गहराई देना,
तकनीकी रूप से जरूरी है,
यह एक वृक्ष अच्छे से जानता है।
10.एक इच्छा से
कुछ नहीं बदलता,
एक निर्णय से
थोड़ा कुछ बदलता है,
लेकिन
एक निश्चय
सब कुछ बदल सकता है।
प्रयास।।
स्वीकार करने की कृपा करें।
आपका आशीर्वाद मेरी सफलता❤️🙏
KrashankantSocialworker
बहुत ही सुन्दर आपकी विचारधारा से हम सहमत है 🙏
ReplyDeleteGood👍👍👍
ReplyDeleteधन्यवाद❤️
ReplyDeleteबहुत धन्यवाद आपका प्रेम स्नेह प्रेरणादायक है❤️🙏
ReplyDeleteApke in bato se Hume motivate milta so 👏👏🙏
ReplyDeleteबहुत अच्छे विचार हैं भाई हम सभी अपने जीवन में इसे अमल करेंगे
ReplyDeleteSatya bachan
ReplyDeleteVery nice line
ReplyDeleteThis comment has been removed by the author.
ReplyDeleteसमाज को आप पर गर्व है।
ReplyDeleteभारत माता की जय
Very nice 🙏🙏
ReplyDeleteSuper😍😍
ReplyDeleteBahot sahi
ReplyDelete🙏🙏
ReplyDelete