छाता बारिश तो नहीं रोक सकता किंतु बारिश में खड़े होने का साहस जरूर देता है, ठीक उसी तरह आत्मविश्वास सफलता की गारंटी तो नहीं देता, किंतु संघर्ष करने की प्रेरणा अवश्य देता है, साहस भय और आत्मविश्वास के बीच का जरिया है, आपके मार्ग में कितना ही अंधकार व कितनी ही कठिनाइयां क्यों ना हो आप कभी भी अपने आत्मविश्वास और मानसिक धैर्य को ना कोई है, आत्मविश्वास हमारे उत्साह को जगा कर हमें जीवन में महान उपलब्धियों के मार्ग पर ले जाता है। अपने आप पर विश्वास करना कि आप सफल होंगे, यही आत्मविश्वास है⚛️
K_k_mantr
No comments:
Post a Comment