Monday, 3 July 2023

गुरुपूर्णिमा2023

जीवन मेरा औरो जैसा ही है, अपितु गुरुजनों ने जो ज्ञान मुझे दिया है, उस ज्ञान से आज में किसी के लिए दीपक हूं, किसी के लिए सूरज, किसी के लिए साहस, किसी के लिए प्रेरणा, किसी के लिए दवा ।
आज तक आपसे जो भी ज्ञान अर्जित किया है, उस ज्ञान से ही जीवन की यात्रा में अग्रसर हूँ ! आपके आशीर्वाद से ''जो प्राप्त है वही पर्याप्त है" के इस सिद्धांत इस यात्रा को जी रहा हूँ, जीवन की इस लंबी यात्रा में आपका मार्गदर्शन सदैव प्राप्त होता रहे ऐसी कामना है, गुरुपूर्णिमा के इस पावन अवसर पर आपको मेरा सादर प्रणाम एवं आपको गुरू पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं।।
कोटि कोटि नमन

No comments:

Post a Comment