क्रोध की अग्नि सब कुछ जला कर राख कर देती हैं,
जीवन मे क्रोध पर विजय पाना सर्वाधिक महत्वपूर्ण है।
जीवन मे क्रोध का कोई स्थान नही होना चाहिए!!
क्रोध में जल गया मेरा सब
मान मर्यादा ओर तप!!
क्रोध की अग्नि सब कुछ जला कर राख कर देती हैं,
जीवन मे क्रोध पर विजय पाना सर्वाधिक महत्वपूर्ण है।
जीवन मे क्रोध का कोई स्थान नही होना चाहिए!!
क्रोध में जल गया मेरा सब
मान मर्यादा ओर तप!!
अतिरिक्त आय जिससे कि जीवन को ओर भी आसान और शानदार बनाया जा सकता है
अतिरिक्त आय के साधन....
अगर आप जॉब करते हैं तो आपके पास अतिरिक्त आय के निम्न साधन है...
आप एक उद्योग डाल सकते हैं,
आप अगर जॉब में है तो एक दुकान डाल सकते है.. कपड़े की, किराना की, सिलाई सेंटर, पार्लर या ओर अन्य रुचि के कार्य,
जैसे असहाय निर्धन लोगों के लिए एक उपयुक्त स्थान देकर उन्हें जीवन मे आगे बढ़ाने के लिए कोई शिक्षा संस्थान खोल कर जिसमें आप उन्हें प्रशिक्षित कर सकते हैं जिससे वह अपने ओर परिवार के भरण पोषण में सहायता कर सके । यह कार्य करने हेतु सरकार आपकी मदद करेगी ngo चला सकते है।
अतिरिक्त आय के लिए अतिरिक्त कार्य बहुत जरुरी हैं अगर आप चाहे तो बैंकिंग क्षेत्र में भी कार्य कर सकते हैं जिसमें फिनो पेमेंट बैंक, एयरटेल पेमेंट बैंक, पे टी एम ,वक्रांगी जैसे मिनी बैंक से जुड़कर एक आउटलेट तैयार कर सकते हैं जो कि आपके अतिरिक्त आय के साधन है।।